संदेश

2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एहसास

ज़हन में कितनी बातें याद रखूँ... एहसासों का समंदर सैलाब लेकर आता है ज़िन्दगी हक़ीक़त के पहाड़ो से भरी पड़ी है... लहरें टकराती हैं तो न क़लम बचती है न कागज़... -चित्रार्थ

भ्रम

काश इतना टूटा न होता मुझे इतना टूटना नहीं था... तुम होते तो शायद जोड़ कर रखते मुझे तुम तो कभी दूर नहीं होना चाहते थे मुझसे! तुम्हारी चुनिन्दा अजीज़ चीज़ों में मैं भी तो शामिल था पर अब नहीं रहा उतना अजीज़ शायद! इन चार दीवारी सन्नाटों में छोड़ कर मुझे जाने किन ख़लाओं में तुम खो गए हो अब जब वाकई ज़रूरत है मुझे तुम्हारी... एक ग़म कटा नहीं दूसरा नाहक़ सर पर है तुम होते तो बाँट लेता तुमसे दर्द सारे सारे ग़म... मेरा भरोसा तो न टूटता मेरा भ्रम तुम जरुर तोड़ देते... इन फ़ासलों में कैसा बंट गया हूँ के न सहने का जिगरा होता है और न कहने को तुम... मुन्तज़िर तो उम्र भर रहूँगा तुम्हारी वापसी का... पर मंज़र शायद बहुत सा बदल चुका होगा... तकदीरें बदल चुकी होंगी बदल चुका होगा फ़ैसला भी शायद मैं भी बहुत सा बदल जाऊं... लेकिन यूँ टूटने जुड़ने का डर हमेशा झकझोड़ेगा मुझे... भरोसा उठने लगा है अब ख़ुद से और तुमसे भी... अब अगर कभी लौट कर आ भी जाओ तो रहने देना मुझे इसी भ्रम में क्योंकि अब तो भ्रम में ही सुकून आता है और सुकून से हूँ भ्रम में मैं... -चित्रार्थ

एकांत

एक उस एकांत को चुना था मैंने जब घने काले इन चुनिंदा पहरों में ख़ुद पर निर्भर मैं दूर किसी मीनार में इक गुमनाम क़ैदी सा... रगों में तुम थे तो सही मगर , इन सख़्त पत्थरनुमा दीवारों माफ़िक अब ठन्डे पड़ चुके थे.. जिस एकांत को हमेशा चुना था मैंने उसने बेघर कर दिया मुझे पाया तो पहले भी कुछ नहीं था मग़र अब तो खोने को भी कुछ बाकी नहीं अब भी दोहराए जाता हूँ वही ग़लतियाँ , वही गुस्ताखियाँ हर बार , हर क़दम पर... उस शिव मंदिर के पास जिसकी छत से तुम्हारी खिड़की दिखा करती थी वही खिड़की जिसके उस छोर  पर पीपल के पत्तों के बीच से तपते सूरज को देखते तमाम शामें कट जाया करती थीं वहीँ खो दिया था मैंने शायद तुम्हे... अब तो कई दफ़े ख़ोज भी आया हूँ उस मंदिर की छत पर उन पीपल की शाखों में उन खिड़कियों के शीशों पर जमी धूल पर जिन पर अक्सर तुम मेरा नाम लिख दिया करते थे , कुछ हर्फ़ तो अब भी नज़र आते हैं मगर मेरे नाम से मेल नहीं खाते... उँगलियों के निशान भी अब बदले-बदले से हैं किसी और के होंगे शायद... कुछ खरोचें जो पड़ी थी तुम्हारे गुम होने क...